क्या चीन ने फैलाया वायरस ?
दिसंबर 2019 को अचानक चीन के वुहान शहर में एक वायरस का मरीज मिलता है
जिस वायरस का नाम कोरोना वायरस दिया गया इसे या covid-19 कह भी सकते हैं इस वायरस ने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए हैं।
चीन के वुहान शहर से निकला या निकाला गया मतलब की
या तो यह वायरस चीन के वुहान शहर में किसी पक्षी या किसी जानवर से इंसानों के अंदर आया है या फिर चीन ने अपनी ताकत दुनिया को दिखाने के लिए भी यह वायरस बनाया हो सकता है ?
यह अभी कहा नहीं जा सकता। लेकिन जिस तरह से चीन ने इस वायरस पर फतह पा ली है और दुनिया के देश जो खुद को सुपर पॉवर केहते हैं। उनके इस वायरस से हाथ पैर फुले हुए हैं और होश खराब हैं ।
लेकिन चीन ने अपने शहर वुहान में 75 दिन के लॉकडाउन के बाद शहर को आजाद यानी कि शहर का लॉकडाउन हटा दिया है ।
अब चीन का दावा है कि वह कोरोना वायरस की ख़तरनाक बीमारी से बच गया है।
और चीन पहले जैसा हो गया जब की
अमेरिका, इटली, ब्रिटेन जैसे देशों की अपनी स्वस्थ तकनीक काम नहीं आ रही है । कोरोना वायरस इन देशों में बहुत तेजी से फैलता जा रहा है।
यह वायरस चीन ने बनाया है । इस पर शक इस तरह से किया जा सकता है की ची
चीन में पैदा हुआ ये वायरस चीन में इतना नहीं फैला है, जितना कि अमेरिका में फैल रहा है ?
यह लेखक के विचार है और तथ्यों पर आधारित हैं
स्वतंत्र पत्रकार शाहरुख खान
जिस वायरस का नाम कोरोना वायरस दिया गया इसे या covid-19 कह भी सकते हैं इस वायरस ने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए हैं।
चीन के वुहान शहर से निकला या निकाला गया मतलब की
या तो यह वायरस चीन के वुहान शहर में किसी पक्षी या किसी जानवर से इंसानों के अंदर आया है या फिर चीन ने अपनी ताकत दुनिया को दिखाने के लिए भी यह वायरस बनाया हो सकता है ?
यह अभी कहा नहीं जा सकता। लेकिन जिस तरह से चीन ने इस वायरस पर फतह पा ली है और दुनिया के देश जो खुद को सुपर पॉवर केहते हैं। उनके इस वायरस से हाथ पैर फुले हुए हैं और होश खराब हैं ।
लेकिन चीन ने अपने शहर वुहान में 75 दिन के लॉकडाउन के बाद शहर को आजाद यानी कि शहर का लॉकडाउन हटा दिया है ।
अब चीन का दावा है कि वह कोरोना वायरस की ख़तरनाक बीमारी से बच गया है।
और चीन पहले जैसा हो गया जब की
अमेरिका, इटली, ब्रिटेन जैसे देशों की अपनी स्वस्थ तकनीक काम नहीं आ रही है । कोरोना वायरस इन देशों में बहुत तेजी से फैलता जा रहा है।
यह वायरस चीन ने बनाया है । इस पर शक इस तरह से किया जा सकता है की ची
- दस दिन में हॉस्पिटल तेयार कर लेता है,
- दूसरा यह है कि यह वायरस अमेरिका जैसे सुपर पॉवर देशों में ही क्यों ज्यादा फैल रहा है ?
चीन में पैदा हुआ ये वायरस चीन में इतना नहीं फैला है, जितना कि अमेरिका में फैल रहा है ?
यह लेखक के विचार है और तथ्यों पर आधारित हैं
स्वतंत्र पत्रकार शाहरुख खान
Comments
Post a Comment