इरफान खान की मौत पर शाहरुख खान ने क्या कहा ?
जाने माने बॉलीबुड अभिनेता इरफ़ान खान का आज यानि की बुधवार को 53 वर्ष की उम्र में इंतकाल हो गया है आखिर मीडिया क्यों है परेशान ? कहते हैं की इरफ़ान खान जैसा एक्टर बॉलीबुड की दुनिया में नहीं है इरफ़ान खान ने पहली फिल्म 1988 में सलाम बॉम्बे की थी जिसके बाद वह अपनी बॉलीबुड की दुनिया में छाप बनांते गए खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रही इरफान खान के इंतकाल के बाद शाहरुख खान ने इरफान कहां कि तारीफ में ट्वीट किया । “पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है” Love u ऋतिक रोशन ने भी इरफान खान की मौत ट्वीट किया । ऋतिक ट्वीट कर लिखतें है , मैंने आपके साथ एक बार से ज्यादा मुलाकात नहीं की है, लेकिन मेरी आंख में आंसू है जैसे मैं इसे टाइप करता हूं। आप एक दुर्लभ इंसान थे। मुझे तुम याद आओगे। मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि प्रामाणिक सत्य क्या है। इरफान खान का जन्म सन् 1967 में जयपुर में हुआ था। मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद इरफ़ान ख़ान को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके प्रवक्...