Posts

Showing posts from April, 2020

इरफान खान की मौत पर शाहरुख खान ने क्या कहा ?

Image
जाने माने बॉलीबुड अभिनेता इरफ़ान खान का आज यानि की बुधवार को 53 वर्ष की उम्र में इंतकाल हो गया है आखिर मीडिया क्यों है परेशान ? कहते हैं  की इरफ़ान खान जैसा एक्टर बॉलीबुड की दुनिया में नहीं है इरफ़ान खान ने पहली फिल्म 1988 में सलाम बॉम्बे की थी जिसके बाद वह अपनी बॉलीबुड की दुनिया में छाप  बनांते गए खान की आखिरी  फिल्म अंग्रेजी मीडियम रही इरफान खान के इंतकाल के बाद शाहरुख खान ने इरफान कहां कि तारीफ में ट्वीट किया ।  “पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है  दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है” Love u ऋतिक रोशन ने भी इरफान खान की मौत ट्वीट किया ।  ऋतिक ट्वीट कर लिखतें है , मैंने आपके साथ एक बार से ज्यादा मुलाकात नहीं की है, लेकिन मेरी आंख में आंसू है जैसे मैं इसे टाइप करता हूं। आप एक दुर्लभ इंसान थे। मुझे तुम याद आओगे। मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि प्रामाणिक सत्य क्या है। इरफान खान का जन्म सन् 1967 में जयपुर में हुआ था। मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद इरफ़ान ख़ान को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके प्रवक्...

ट्रंप कि भारत से गुजारिश या धमकी ?

Image
शाहरुख खान आज भारत समेत कई सारे देश  कोरोना वायरस जैसी ख़तरनाक विमारी से जूझ रहे हैं। लेकिन अब चीन से एक खुशी कि किरण दिखाई दे रही है चीन में कोरोना का केहर कम हो गया है।       लेकिन अभी अमेरिका जैसे देश में वायरस बहुत तेजी से फैल है । इस वायरस कि सबसे ज्यादा ख़तरनाक बात यह है कि इसका कोई इलाज नहीं है और यह एक से दूसरे व्यक्ति को जल्दी हो जाता है।  जिससे कि यह कुल 3 महीने में विश्व भर में फैल गया है । 4 अप्रैल को अमेरिका के राष्ट्रपति और भारत के प्रधान मंत्री की काफी समय फोन पर बातें हुई और अमेरिका के  राष्ट्रपति ने प्रधान मंत्री मोदी से hydroxychloroquine मेडिसिन कि मांग की । जब की भारत ने देश में कोरोना वायरस का खतरा भांपते हुए 25 मार्च 2020 से इस दवा के निर्यात पर प्रतिबंध  लगा रखा है। 6 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप ने एक मीटिंग में कहा था कि ' अगर भारत हमारी मदद नहीं करता तब उसको करारा जवाब दिया जाता । आखिर hydroxychloroquine किस मर्ज में काम आती है। Hydroxychloroquine   यह दवाई "मलेरिया"...

क्या चीन ने फैलाया वायरस ?

दिसंबर 2019 को अचानक चीन के वुहान शहर में एक वायरस का मरीज मिलता है जिस वायरस का नाम कोरोना वायरस दिया गया इसे या covid-19 कह भी सकते हैं इस वायरस ने पूरी दुनिया में पैर पसार लिए हैं। चीन के वुहान शहर से निकला या निकाला गया मतलब की या तो यह वायरस चीन के वुहान शहर में किसी पक्षी या किसी जानवर से इंसानों के अंदर आया है या फिर चीन ने अपनी ताकत दुनिया को दिखाने के लिए भी यह वायरस बनाया हो सकता है ? यह अभी कहा नहीं जा सकता। लेकिन जिस तरह से चीन ने इस वायरस पर फतह पा ली है और दुनिया के देश जो खुद को सुपर पॉवर केहते हैं। उनके इस वायरस से हाथ पैर फुले हुए हैं और होश खराब हैं । लेकिन चीन ने अपने शहर वुहान में 75 दिन के लॉकडाउन के बाद शहर को आजाद यानी कि शहर का लॉकडाउन हटा दिया है । अब चीन का दावा है कि वह कोरोना वायरस की ख़तरनाक बीमारी से बच गया है। और चीन पहले जैसा हो गया जब की अमेरिका, इटली, ब्रिटेन जैसे देशों की अपनी स्वस्थ तकनीक काम नहीं आ रही है । कोरोना वायरस इन देशों में बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। यह वायरस चीन ने बनाया है । इस पर शक इस तरह से किया जा सकता है की ची दस...