Posts

Showing posts from March, 2020

दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी कहां ?

Image
दिल्ली हिंसा में आप कहां ? सी ए ए के विरोध मै दिसंबर 2019 से  यानी इसको वापस करवाने के लिए देश भर में जगह जगह   विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिनको खास नाम दिया गया है शाहीन बाग़ इन प्रदर्शनों से भाजपा घबराई हुई है जिसका मंजर जामिया में 30 जनवरी को देखने को मिला था ।  उसके बाद दिल्ली के शाहीन बाग़ में भी एक लड़का तमंचा लहराता हुआ आया और गोली चलाई, ये सब प्रयास थे भाजपा के प्रदर्शन कारियों को डराने के और उनको वहां से हटाने के लिए। जिसमें सरकार नाकाम रही । कुछ दिन बाद जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  भारत यात्रा पर  आने वाले थे । तब 23 फरवरी को भाजपा के नेता कपिल मिश्रा उत्तर पूर्वी दिल्ली में जाते हैं पुलिस सुरक्षा के साथ और पुलिस को खुली धमकी देते हैं ' हम आपको डोनाल्ड ट्रंप जब तक भारत में हैं जब तक का टाइम दे रहे हैं उसके बाद हैं आपकी भी नहीं सुनेंगे ' दिन रविवार का था उसी शाम को हिंसा भड़क गई और ये हिंसा तीन दिन लगातार भड़कती रही जिसमें 45+ लोगों की जान गई जबकि 500+ घायल हैं और व्यापार का भी काफी नुकसान हु...

भाजपा की मानसिकता और NRC

NPR, NRC और CAA  क्या है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि इसमें किसी भी देश के मुस्लिम  की नागरिकता नहीं जाएगी या भारत के किसी  नागरिक को खतरा नहीं हैं सही कहा अमित शाह ने कि,  किसी भी भारत के नागरिक को सीएए से कोई खतरा नहीं है में आपको बताना चाहता हूं कि   आपको आपके  ही घर से कैसे निकला जाएगा NPR- आप के घर सर्वे वाले आयेंगे और कहेंगे कि, हम आपके स्कूल से आएं या पोलियों किसी भी बहाना से आ सकते हैं वह साफ भी के सकते हैं या फिर बात घुमा भी सकते हैं आप से बो कागज़ लेंगे और घर के सदस्य के नाम माता पिता का नाम आपके माता पिता का जन्म कब हुआ कहां हुआ ये सब आपसे पूछेंगे, और और चले जाएंगे अब आपके कागजों कि जांच होगी कि आपका डाटा सही है या नाम गलत है जिसका नाम सही वह सही जिसका नाम गलत वह डाउटफुल लिस्ट में डाल दिया जाएगा अभी आपको पता नहीं चलेगा कि आप के उपर कोई परेशानी आने वाली है लेकिन आपकी जांच हो गई है उसके बाद आती है एनआरसी  NRC इसमें आपको अब कागज़ दिखाने होंगे इसमें आपको ऑप्शन मिलेगा की आप कोर्ट में जाकर अपने...