दिल्ली हिंसा में आम आदमी पार्टी कहां ?
दिल्ली हिंसा में आप कहां ? सी ए ए के विरोध मै दिसंबर 2019 से यानी इसको वापस करवाने के लिए देश भर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिनको खास नाम दिया गया है शाहीन बाग़ इन प्रदर्शनों से भाजपा घबराई हुई है जिसका मंजर जामिया में 30 जनवरी को देखने को मिला था । उसके बाद दिल्ली के शाहीन बाग़ में भी एक लड़का तमंचा लहराता हुआ आया और गोली चलाई, ये सब प्रयास थे भाजपा के प्रदर्शन कारियों को डराने के और उनको वहां से हटाने के लिए। जिसमें सरकार नाकाम रही । कुछ दिन बाद जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा पर आने वाले थे । तब 23 फरवरी को भाजपा के नेता कपिल मिश्रा उत्तर पूर्वी दिल्ली में जाते हैं पुलिस सुरक्षा के साथ और पुलिस को खुली धमकी देते हैं ' हम आपको डोनाल्ड ट्रंप जब तक भारत में हैं जब तक का टाइम दे रहे हैं उसके बाद हैं आपकी भी नहीं सुनेंगे ' दिन रविवार का था उसी शाम को हिंसा भड़क गई और ये हिंसा तीन दिन लगातार भड़कती रही जिसमें 45+ लोगों की जान गई जबकि 500+ घायल हैं और व्यापार का भी काफी नुकसान हु...