जिद्द हमेशा सही नहीं होती !
गांव में एक पंचायत भवन था जो पुराना हो चुका था, लोग पंचायत भवन के सामने बैठे थे तभी एक गधा पंचायत भवन के सामने आता है जिसको लोग रोक लेते हैं तभी कुछ लोग कहते हैं कि इसको गांव से निकाल कर दो और जिसका है वह ले जाएगा, तभी कुछ लोग उठतें हैं और कहते हैं कि नहीं यह अब इसी गांव में रहेगा, जिसकी बजह से गांव वालों में आपस में वहस शुरू हो गई जिसको देखते देखते गांव में दो पार्टी बन गईं, एक पार्टी जो गधे को गांव में रखने के लिए तेयार नहीं है, और दुसरा वह जो कह रहा है कि गधा गांव में ही रहेगा, और फिर गधे के लिए चुनाव हुआ । जो गधे को गांव में रखना चहते थे उनकी संख्या ज्यादा हो गई और जो गधे को गांव से बाहर करने की बात कर रहे थे वह कम रह गए। जिसके वजह से गधा गांव में ही रखा गया । एक दिन ऐसा हुआ की लोग गधे को गांव की पंचायत भवन की छत पर चढ़ाने की बात करने लगे जब की वह जानते थे, की पंचायत भवन कमजोर है, लेकिन वह माने नहीं गधे को छत पर की कोशिश करने लगे और आखिर में कशमकश करके गधे को छत पर चड़ा ही दिया जब गधे को छत पर चढ़ा दिया तब बहुत खुश हुए और दु...